ePaper

ट्रैफिक को लेकर कड़ाई से करें जांच,कार्रवाई में कमी पाये जाने पर नपेंगे थानेदार : एसएसपी

8 Jul, 2024 7:36 pm
विज्ञापन
ट्रैफिक को लेकर कड़ाई से करें जांच,कार्रवाई में कमी पाये जाने पर नपेंगे थानेदार : एसएसपी

ट्रैफिक को लेकर कड़ाई से करें जांच,कार्रवाई में कमी पाये जाने पर नपेंगे थानेदार : एसएसपी

ट्रैफिक को लेकर कड़ाई से करें जांच,कार्रवाई में कमी पाये जाने पर नपेंगे थानेदार : एसएसपी

विज्ञापन

– ओवर स्पीड, काले शीशे और ड्रंक एंड ड्राइव को लेकर चलेगा विशेष अभियान
– अवैध पार्किंग को चिह्नित करने का एसएसपी ने थानेदार को दिया आदेश
– ग्रामीण एसपी को भी वाहन चेकिंग और सड़क दुर्घटना को लेकर दिये कई दिशा निर्देश


Jamshedpur Traffic order : शहर की Traffic व्यवस्था को और बेहतर हो, इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को कड़ाई से जांच अभियान चलाने और कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. कार्रवाई की हर शनिवार को समीक्षा होगी. जिसमें कमी पायी जायेगी उन ट्रैफिक थानेदार पर कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें SSP किशोर कौशल ने बर्मामाइंस थाना में कही. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि समीक्षा में सभी मामले की गहनता से जांच की जायेगी. इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान Black film, seat belt, high speed, rush driving, triple riding और फोन पर बात कर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
एसएसपी ने बताया कि शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. ग्रामीण एसपी को दिशा- निर्देश दिये गये हैं. जिसमें वाहन के कागजातों की जांच कड़ाई से करने को कहा गया. एसएसपी ने बताया कि कई बार चोर बाइक चोरी करने के बाद उसे ग्रामीण क्षेत्र में बेच देते हैं. क्योंकि देहात क्षेत्र में वाहनों की जांच कम होती है. इस कारण वे इसे सेफ जोन समझते हैं. ग्रामीण क्षेत्र के थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सप्ताह में दो से तीन बार वाहन जांच अभियान चलायें और हेलमेट और अन्य जांच समेत कागजातों की जांच जरूर करें.
अवैध – वैध Parking की जांच का आदेश :
सभी थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में वैध-अवैध दोनों प्रकार के पार्किंग को चिह्नित करने का आदेश दिया गया है. पार्किंग चिह्नित होने के बाद अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. जुगसलाई नगर परिषद, जेएनएसी और मानगो नगर निगम से पार्किंग स्थलों की लिस्ट मांगी गयी है. कई बार बाइक चोर गिरोह बाइक को चोरी करने के बाद उसे कुछ दिनों के लिए पार्किंग में खड़ी कर देते हैं. कुछ दिन बाद बाइक को पार्किंग से निकाल कर उसे ठिकाने लगाते हैं. थाना प्रभारियों को पार्किंग स्थल की जांच नियमित रूप से करने का आदेश दिया गया है. पार्किंग में खड़े वाहनों का सत्यापन जरूर करें.
NH पर होगी जांच :
हाल के दिनों में देखा गया है कि एनएच पर दुर्घटनाएं काफी बढ़ गयी है. इसका एक कारण High speed और Drank n Drive हो सकता है. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एनएच किनारे स्थित थाना में स्पीड गन दिया गया है. कुछ स्पीड गन मंगवाया भी गया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा थाना को दिया जाये. इसके अलावे माउथ एनलाइजर से भी वाहन चालकों की जांच की जायेगी. उन्होंने बताया कि NH-33 , साकची और बिष्टुपुर क्षेत्र में माउथ एनलाइजर की जांच अभियान के तौर पर की जायेगी. इसके अलावा सड़क किनारे अवैध तरीके से खड़े वाहनों को भी जब्त किया जाएगा.

विज्ञापन
Nikhil Sinha

लेखक के बारे में

By Nikhil Sinha

Nikhil Sinha is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें