24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : विस्थापित व प्रभावित परिवार 23 सितंबर से तालसा टेलिंग पॉड को अनिश्चितकालीन बंदी करेंगे

Jamshedpur News : सुंदरनगर क्षेत्र के तालसा आदिवासी नवयुवक क्लब में रविवार को माझी बाबा सह ग्रामसभा के अध्यक्ष-दुर्गाचरण मुर्मू की अध्यक्षता में यूसिल प्रबंधन द्वारा विस्थापित व प्रभावित परिवारों की एक बैठक हुई. बैठक में विस्थापित व प्रभावितों ने यूसिल प्रबंधन को दिये गये मांगों पर विचार विमर्श किया गया.

Jamshedpur News : सुंदरनगर क्षेत्र के तालसा आदिवासी नवयुवक क्लब में रविवार को माझी बाबा सह ग्रामसभा के अध्यक्ष-दुर्गाचरण मुर्मू की अध्यक्षता में यूसिल प्रबंधन द्वारा विस्थापित व प्रभावित परिवारों की एक बैठक हुई. बैठक में विस्थापित व प्रभावितों ने यूसिल प्रबंधन को दिये गये मांगों पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही 23 सितंबर से घोषित अनिश्चितकालीन यूसिल तालसाटेलिंग पॉड बंदी करने की रणनीति को तैयार किया गया.बैठक में महासचिव- भागवत मार्डी, जितेन हेंब्रम, रामचंद्र टुडू, सनातन हेंब्रम, डोमन सोरेन, खेलाराम मुर्मू, डाक्टर हेंब्रम, गाजी मुर्मू, रघुनाथ टुडू, लक्ष्मी हेंब्रम, सरोती हेंब्रम, श्रीमती हेंब्रम समेत काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे.

अब मुआवजा व नौकरी के लिए और इंतजार नहीं करेंगे : माझी बाबा

माझी बाबा दुर्गाचरण मुर्मू ने कहा कि तालसा गांव की जमीन 1984 -1985 तथा 2010-11 में यूसिल प्रबंधन द्वारा अधिग्रहण किया गया था. लेकिन इतने सालों बाद भी अब तक घर के बदले घर नहीं दिया गया और जमीन के बदले पूर्ण रूप से नौकरी नहीं दिया गया है. इसलिए मुआवजा व नौकरी के लिए इंतजार करते तो कितना दिन करे. अब ग्रामीण मुआवजा व नौकरी के लिए इंतजार करने के पक्ष में बिलकुल नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यूसिल प्रबंधन अविलंब विस्थापित व प्रभावित परिवार को उनका हक व अधिकार देने का काम करे, अन्यथा 23 सितंबर से तालसाटेलिंग पॉड को अनिश्चितकालीन बंदी किया जायेगा. इसके लिए विस्थापित व प्रभावित किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. साथ ही यूसिल प्रबंधन से यह भी आग्रह किया गया है कि तालसा ग्राम के ठेकेदार व कर्मचारी की जो भी समस्याएं हैं. उसे अविलंब दूर कर लिया जाये. अन्यथा ग्रामसभा अपने स्तर से कार्रवाई करने को बाध्य होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें