कटकमसांडी. हजारीबाग-बड़कागांव मुख्य मार्ग पर शंकरपुर के पास बुधवार की देर शाम मोटरसाइकिल और पिकअप वाहन की आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. कटकमदाग पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेज दिया है. वहीं दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को थाना ले आयी गयी. इस बाबत कटकमदाग थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. मोटरसाइकिल के नंबर से मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही. वहीं घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
प्रवासी मजदूर ने मुंबई में की आत्महत्या
बरकट्ठा. प्रखंड के बरकंनगांगों निवासी प्रवासी मजदूर मनोज पासवान (43 वर्ष) ने मुंबई में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मनोज पासवान (पिता श्रीधरन पासवान) मुंबई के चेंबूर में सपरिवार रहकर गाड़ी चलाने का काम करता था. जहां उसने निजी कारणों व आर्थिक स्थिति की वजह से सात अक्तूबर को फांसी लगा ली. परिजनों ने झारखंडी एकता संघ के पदाधिकारियों से मनोज पासवान का शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव भिजवाने में सहयोग मांगा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

