हजारीबाग. जिला कांग्रेस कार्यालय में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जय प्रकाश भाई पटेल ने की. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने संवैधानिक मूल्यों की हत्या कर चुनाव आयोग के सहयोग से आम जनता के वोटों को काटकर वोट चोरी की नीयत से अप्रत्याशित रूप से फर्जी वोटरों को जोड़ा है, जिसका विरोध कांग्रेस अभियान चलाकर कर रही है. कार्यक्रम को गतिशील बनाने के लिए जन-जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता तैयार हैं. संचालन जिला महासचिव कैलाश पति देव ने किया. बैठक में भीम कुमार, अवधेश कुमार सिंह, बिनोद सिंह, शशि मोहन सिंह, आबिद अंसारी, निसार खान, बेबी देवी, रेणु कुमारी, अदिब रिजवी, सलीम रजा, चंद्र शेखर मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे.
रानी सती दादी चरण पादुका महोत्सव 29 से
हजारीबाग. दादी मंगल ग्रुप की ओर से आंवला नवमी पर श्री रानी सती दादी चरण पादुका महोत्सव मनाया जायेगा. जिसमें बड़ी संख्या में दादी भक्त शामिल होकर आध्यात्मिक आनंद उठायेंगे. शुभारंभ 29 अक्तूबर को सुबह 9.30 बजे अभिषेक के साथ किया जायेगा. संध्या में मेहंदी का विशेष कार्यक्रम होगा. 30 अक्तूबर को चरणों की स्थापना एवं पूजन संपन्न होगा. मंगल पाठ वाचक त्रिलोक मुनका एवं शोभा मुनका करेंगी. इस आयोजन को यादगार बनाने में शशि मुनका, कविता गोकुलका, शोभा मुनका, राखी मुनका, दीप्ति मुनका, अनीता लिसारिया, मीता बगरिया, रीतू खेतान, बिना मुनका, कुसुम खेतान, आशा मुनका और ममता खेतान लगी हुई हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

