26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी की बर्बादी रोकने के लिए काम करें

किस जगह पाइपलाइन पहुंचने के बाद भी पानी का सप्लाई नहीं हो पा रहा है, इन सभी की रिपोर्ट करें

चरही. चुरचू प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह बहेरा पंचायत मुखिया देवकी महतो ने सभी जल सहिया के साथ बैठक की. बैठक में नल जल योजना में असुविधा, अनियमितता, लापरवाही को लेकर चर्चा की गयी. मुखिया देवकी महतो ने जल सहिया को कहा कि पंचायत में लापरवाही के कारण पानी की ज्यादा बर्बादी हो रही है. इसे रोकने का काम करें. किन-किन जगहों पर पानी की बर्बादी हो रही है, किस जगह पाइपलाइन पहुंचने के बाद भी पानी का सप्लाई नहीं हो पा रहा है, इन सभी की रिपोर्ट करें, ताकि समय रहते इसका निदान निकाला जाये. मौके पर जलसहिया बीना देवी, नगमा खातून, मंजू देवी, मालती कुमारी समेत अन्य लोग शामिल थे.

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा

बरकट्ठा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चल रहे कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा बैठक बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी डॉ रत्ना रानी कुंज ने की. बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कपिलमुनी प्रसाद, रिजनल को-ऑर्डिनेटर यूनिसेफ नंदजी दुबे, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ दीपक कुमार मौजूद थे. बैठक में नियमित टीकाकरण, खसरा उन्मूलन, संस्थागत प्रसव, टीबी उन्मूलन, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. इस अवसर पर प्रधान लिपिक सोनी दास, बीपीएम रंजीत सिंह, कार्यक्रम प्रबंधक पंकज कुमार, भवेश कुमार, सत्यनारायण कुमार, अनील कुमार, वीरेंद्र कुमार समेत प्रखंड के सभी सीएचओ, एएनएम, बीटीटी एवं सहिया साथी उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें