26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी, कई लोग चोटिल

Violence In Hazaribagh: हजारीबाग में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुआ. इस घटना में कई लोगों को गंभीर चोट लगने की सूचना है. पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी है.

हजारीबाग, रामशरण शर्मा (इचाक): हजारीबाग के इचाक प्रखंड अंतर्गत डुमरौन गांव में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई. इसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं. घटना बुधवार सुबह की है. उपद्रवियों ने आक्रोश में आकर तीन मोटरसाइकिल और एक बलेनो कार को आग के हवाले कर दिया है. इसके अलावा एक मोटरसाइकिल और एक ऑटो पर भी तोड़ फोड़ की है. फिलहाल स्थिति तनाव पूर्ण है. पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी हुई है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला ये है कि हजारीबाग जिले के इचाक में साउंड सिस्टम लगाने को लेकर दो पक्षों में बहस हो गयी. बाद में यही बहस मारपीट और पथराव में तब्दील हो गया. जिसके हाथ में जो आया लोग उसी से एक दूसरे पर हमला करने दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण किया. हालांकि तब तक विवाद इतना बढ़ चुका था कि कई मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया.

क्या कहा उपायुक्त नैंसी सहाय ने

हजारीबाग की डीसी नैंसी सहाय का इस संबंध में अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बुधवार को इचाक में साउंड सिस्टम लगाने को लेकर मारपीट हुई. जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. फिलहाल पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर डेरा डाले हुए हैं. अभी स्थिति नियंत्रण में और शांतिपूर्ण है.

Also Read: शिवालयों से घिरा है गुमला, शिवरात्रि पर जलार्पण करने बिहार, बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ से आते हैं श्रद्धालु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें