हजारीबाग, रामशरण शर्मा (इचाक): हजारीबाग के इचाक प्रखंड अंतर्गत डुमरौन गांव में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई. इसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं. घटना बुधवार सुबह की है. उपद्रवियों ने आक्रोश में आकर तीन मोटरसाइकिल और एक बलेनो कार को आग के हवाले कर दिया है. इसके अलावा एक मोटरसाइकिल और एक ऑटो पर भी तोड़ फोड़ की है. फिलहाल स्थिति तनाव पूर्ण है. पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी हुई है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला ये है कि हजारीबाग जिले के इचाक में साउंड सिस्टम लगाने को लेकर दो पक्षों में बहस हो गयी. बाद में यही बहस मारपीट और पथराव में तब्दील हो गया. जिसके हाथ में जो आया लोग उसी से एक दूसरे पर हमला करने दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण किया. हालांकि तब तक विवाद इतना बढ़ चुका था कि कई मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया.
क्या कहा उपायुक्त नैंसी सहाय ने
हजारीबाग की डीसी नैंसी सहाय का इस संबंध में अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बुधवार को इचाक में साउंड सिस्टम लगाने को लेकर मारपीट हुई. जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. फिलहाल पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर डेरा डाले हुए हैं. अभी स्थिति नियंत्रण में और शांतिपूर्ण है.