26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलकतरा मिक्सिंग प्लांट के धुआं से ग्रामीण परेशान

प्लांट स्थल पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

प्लांट स्थल पर ग्रामीणों ने किया हंगामा हजारीबाग. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हुटपा में संचालित अलकतरा मिक्सिंग प्लांट से निकलने वाले धुआं से ग्रामीण परेशान हैं. सुबह प्लांट चालू होने से गांव में धुआं छा जाता है. मेरू-हुटपा एनएच-522 सड़क के किनारे और गांव के नजदीक अलकतरा मिक्सिंग प्लांट चालू करने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. मंगलवार को दर्जनों ग्रामीणों ने प्लांट स्थल पर पहुंच कर हंगामा किया. ग्रामीण और प्लांट संचालक के कर्मियों के बीच कई शर्तों पर समझौता किया गया. समझौता में कहा है कि प्लांट दिन में नौ बजे से शाम चार बजे तक चलाने की सहमति बनी है. सुबह और शाम प्लांट नहीं चलाया जायेगा. ग्रामीणों ने इस प्लांट को आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले जाने की मांग की है. इसके लिये 15 अप्रैल 2025 तक समय दिया है. निर्धारित समय तक प्लांट नहीं हटाये जाने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की बात कही है. प्लांट के साइड इंचार्ज राकेश सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सहमति के अनुसार प्लांट चलाया जायेगा. मौके पर शिवम कुमार, धीरज सिंह, अनुज कुमार दास, संदीप कुमार दास, सन्नी, अजीत पूरी, सोनू राणा, पोखन प्रसाद, रोहन राम, दशरथ, करण, रोशन, अंकित, कौलेश्वर, कैलाश समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें