13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खदान में हर पल सतर्कता जरूरी

तापीन साउथ परियोजना में 68वें खान सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत

चरही. सीसीएल हजारीबाग कोयलांचल क्षेत्र के तापीन साउथ परियोजना में 68वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की गयी. अधिकारियों व कर्मचारियों ने सुरक्षित रहकर कोयला उत्खनन करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का उदघाटन डीडीएमएस ऐजास मोहम्मद, चरही के महाप्रबंधक कल्याण जी प्रसाद, आइएसओ सीसीएल राकेश रंजन, एरिया सेफ्टी अधिकारी राज कुमार, परियोजना पदाधिकारी तापीन साउथ एसके सिंह, सीसीएल सेफ्टी बोर्ड मेंबर खुशीलाल महतो तथा जेपी झा ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर कॉर्पोरेट गीत बजाया गया. अधिकारियों ने बारी-बारी से कर्मचारियों के बीच अपनी बात रखी. डीडीएमएस ने कहा कि जीवन में सुरक्षा सर्वोपरि है. कोयला खदान में काम के दौरान हर पल सुरक्षा का ख्याल रखना होगा. सुरक्षित रूप से उत्पादन करते हुए लक्ष्य प्राप्त करें. उन्होंने घर व घर से बाहर सेफ्टी से काम करने की बात कही. काम के दौरान मोबाइल का उपयोग नहीं करने की हिदायत दी गयी. आइएसओ ने कहा कि कर्मी कार्य के दौरान सजग एवं सावधान रहे. काम के दौरान किसी प्रकार की भी लापरवाही बड़ी जोखिम उत्पन्न कर सकती है. कार्यक्रम में निरीक्षण दल के सदस्य सदानंद चारी यू, पुरुषोत्तम सोनी, राहुल जायसवाल, पुरुषोत्तम कुमार, सुब्रत सिंह, हरि बाबू, सुधीर प्रसाद, राजेश कुमार, पप्पू कुमार, सूरज मांझी, अमित राम और शंकर यादव सहित अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel