20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध बालू लदे दो ट्रक व तीन ट्रैक्टर जब्त

एक ट्रैक्टर के चालक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

हजारीबाग/चौपारण. झारखंड-बिहार सीमा पर बालू से लदे दो ट्रकों को रविवार को चौपारण पुलिस ने पकड़ा. ट्रक बिहार से बिहार से बालू लोडकर झारखंड की ओर आ रहे थे. सूचना पर पुलिस ने इन ट्रकों को पकड़ा. थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने कहा कि वरीय अधिकारियों की सूचना पर उक्त ट्रक को पकड़ा गया है. ट्रक में लदे बालू एवं गाड़ी के कागजात की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. जब्त ट्रक को चोरदाहा चेकपोस्ट के पास रखा गया है. इधर, मुफ्फसिल पुलिस ने रविवार को अवैध रूप से बालू ढुलाई करते दो ट्रैक्टर को जब्त किया. दोनों ट्रैक्टर को ओरिया सखिया रोड से जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर बड़कागांव नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव कर ढुलाई कर रहे थे. दोनों जब्त ट्रैक्टर पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं कोर्रा पुलिस ने बालू की अवैध ढुलाई करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. मामले में ट्रैक्टर के चालक विजय राम (पिता स्व भोपाली राम) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बकसपुरा गांव का रहनेवाला है. पुलिस ने बताया कि विजय राम रविवार की सुबह थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर से बालू बेचने जा रहा था. इसी क्रम में उसे पकड़ा गया व ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel