पदमा. ओपी क्षेत्र के इटखोरी मोड़ के पास से पुलिस ने एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया. जब्त ट्रैक्टर को पुलिस थाना ले आयी है. इस दौरान ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई के लिए खनन विभाग को भेज दिया है.
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी नाबालिग गिरफ्तार
कटकमसांडी. पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार नाबालिग पर एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.बालक पर आवारा कुत्तों का हमला, घायल
हजारीबाग. आवारा कुत्तों से शहरवासी परेशान हैं. गुरुवार को हासमियां कॉलोनी में आवारा कुत्तों ने एक 14 वर्षीय बालक को काट लिया. जिससे वह घायल हो गया. उसका इलाज निजी क्लीनिक में कराया गया. मुहल्ले वालों ने बताया कि बच्चा सड़क पर खेल रहा था. उसी समय कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. लोगों ने उसे कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया.आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा
कटकमसांडी. थाना क्षेत्र के सुलमी गांव निवासी सोनू पासवान (पिता विष्णुदेव पासवान) को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना प्रभारी शिवम गुप्ता ने बताया कि सोनू पासवान एनआइ एक्ट का आरोपी है. पांच वर्षों से फरार था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

