चौपारण. जीटी रोड पर दनुआ घाटी में बुधवार की अहले सुबह तीन ट्रक टकरा गये. तीनों ट्रक आगे-पीछे चल रहे थे. इसी बीच सबसे आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी. जिससे पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. इसी अंदाज में तीसरा ट्रक भी दूसरे ट्रक से जा टकराया. दुर्घटना में तीनों ट्रकों के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. राहत की बात रही कि तीनों ट्रक के चालक-सहचालक सही सलामत रहे. तीनों ट्रक झारखंड से बिहार की ओर जा रहे थे. घटना के बाद कुछ देर के लिए जीटी रोड जाम हो गया. जिसे पुलिस ने हटाया.
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार घायल
दारु. थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. चार दोस्त दो अलग-अलग बाइक से तेज गति से हजारीबाग से घर टाटीझरिया जा रहे थे. दारु चौक के पास एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में एक बाइक (जेएच02बीएस-6282) अनियंत्रित होकर गिर गयी. वहीं दूसरी घटना पिपचो के पास घटी. इसमें बाइक (जेएच02बी-1514) सवार अनियंत्रित होकर गिर गया. पुलिस ने उसे शेख भिखारी अस्पताल हजारीबाग भेजा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

