बड़कागांव. बड़कागांव पुलिस ने 13 जून की देर रात भगवान बागी रोड स्थित कर्बला तालाब के पास से तीन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया. छापामारी दल को देखते ही सभी ट्रैक्टर चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले. इस संबंध में कांड संख्या 151/25 के तहत अज्ञात चालक एवं ट्रैक्टर मालिक पर मामला दर्ज किया गया है. बड़कागांव थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने कहा कि 10 जून से 15 अक्तूबर तक बालू उठाव पर प्रतिबंध है. अवैध बालू उत्खनन या कारोबार करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा. छापामारी दल में जमादार आरएन सिंह व पुलिस बल शामिल थे.
महिला हत्याकांड में नहीं मिला कोई सुराग
चौपारण. थाना क्षेत्र के कुबरी डोइया गांव की बद्रिका देवी की हत्या के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर अनुसंधान में जुटी है. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है. महिला के पुत्र प्रमोद राणा ने बताया उसका गांव में किसी से भी विवाद नहीं है. न ही किसी से कोई लेना-देना है. मां घर पर अकेले रहती थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

