हत्याकांड ओके: बड़कागांव एनटीपीसी के अधिकारी व कर्मियों को निशाना बना रहे हैं अपराधी
दूसरी घटना में नौ मार्च 2023 को बड़कागांव एनटीपीसी के ऋत्विक आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर शरद कुमार भाष्कर की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. घटना बड़कागांव के साइट ऑफिस के पास घटी थी. मृतक शरद कुमार भाष्कर हैदराबाद के रहने वाले थे. इस घटना में उनका बॉडीगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया था.
17 जनवरी 2024 को एनटीपीसी के अधिकारी पर अपराधियों ने छह राउंड फायरिंग की थी. यह घटना पांडु आगर टोला के पास हुई थी. इसके बाद एनटीपीसी के कर्मचारी दहशत में आ गये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है