7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंडसार में एक साथ उठी तीन अर्थी, रो पड़ा पूरा गांव

जौनपुर में सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ कर हुई आठ

जौनपुर में सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ कर हुई आठ : सांसद व विधायक ने परिजनों से की मुलाकात कटकमसांडी. उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ कर आठ हो गयी है. 21 फरवरी की रात एक और घायल महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद मृतकों की संख्या आठ हो गयी. शनिवार की सुबह तीन शव कंडसार गांव पहुंचा. शवों को देख कर परिवार वालों की चीख पुकार से पूरा गांव गमगीन हो गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. परिजनों को बिखलता देख गांव वालों की आंखे भी नम हो गयी. कंडसार गांव से रंजीत यादव, उनके पुत्र अनुराग यादव और उसी गांव की मतिया देवी (पति रामखेलावन सिंह) का शव एक ही श्मशान घाट में पहुंचा. रंजीत और अनुराग काे मुखाग्नि बंशी यादव, मतिया देवी को पुत्र धीरेंद्र कुमार, नवादा गांव की केसिया देवी को पति गिरधारी यादव ने मुखाग्नि दी. जबकि सिलवार में पवन यादव, बड़कागांव में बेबी देवी और कटकमदाग थाना क्षेत्र के लुटा सलगांवा में नितेश राणा का भी अंतिम संस्कार किया गया. शव पहुंचने की जानकारी मिलते ही सांसद मनीष जायसवाल, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, बीडीओ नवीन भूषण कल्लू, सीओ अनिल कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार, जिला परिषद सदस्य मंजू नंदनी, मुखिया वीणा देवी, पूर्व मुखिया रामकुमार मेहता, किशोरी राणा, राकेश सिंह, संजय सिंह, रंजीत यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह प्रजापति, अशोक राणा, नारायण साव आदि ने परिजनों से मिल कर ढाढ़स बंधाया. सांसद मनीष जायसवाल, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि वह झारखंड सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से संपर्क कर मृतकों के परिजनों को सहयोग राशि दिलाने का प्रयास करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel