चरही. हजारीबाग क्षेत्र के केदला उत्खनन परियोजना कार्यालय में अधिकारियों के साथ मारपीट को लेकर कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया सीसीएल हजारीबाग ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अधिकारियों ने बताया कि छह दिसंबर को केदला उत्खनन परियोजना पदाधिकारी के साथ मारपीट की घटना हुई थी. मारपीट करने वालों में जेएलकेएम नेता बिहारी महतो एवं अन्य 25-30 व्यक्ति शामिल थे. लाठी-डंडे से लैस इन लोगों ने कार्यालय में घुसकर अधिकारियों को मारपीट कर घायल कर दिया अौर फिर उन्हें बाहर ले गये. घायल अधिकारियों को पुलिस प्रशासन की देखरेख में सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा गया, जहां उनका इलाज हुआ. कार्यालय स्थित सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकार्ड हुई है और कहीं भी किसी तरह के वार्ता का प्रमाण नहीं है. कंपनी द्वारा दोषियों पर नामजद मामला दर्ज कराया गया है. घटना से अधिकारियों में दहशत है. अधिकारियों ने कहा कि सूचना मिलते ही क्षेत्रीय महाप्रबंधक और सभी अधिकारी केदला खनन परियोजना पहुंचे. पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद शाम में सभी अधिकारी सुरक्षित निकल पाये. अधिकारियों के अनुसार घटना से एक दिन पूर्व पांच दिसंबर को बिहारी महतो और उनके समर्थकों द्वारा चलाये जा रहे अवैध कोयला उत्खनन को सीसीएल पदाधिकारियों ने रोक दिया था. इसमें केदला सुरक्षा विभाग, हजारीबाग क्षेत्र के सुरक्षा पदाधिकारी, घाटो थाना पुलिस टीम और वन विभाग की टीम शामिल थी. इसी के विरोध में बिहारी महतो द्वारा सुनियोजित ढंग से हमला किया गया. अधिकारियों ने कहा कि कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया सीसीएल हजारीबाग एरिया ने घटना की कड़ी निंदा की है. पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन से नामजद दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है, अन्यथा अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुशील कुमार सिंह, वरुण कुमार, अमन कुमार, एमके पांडेय, अरुण कुमार, अंजली कुमार, नितेश कुमार, कुमार गौतम रंजन, तरुण कुमार, अमित कुमार, आदर्श सहाय, राजीव रंजन कुमार, अजित कुमार, सन्नी, प्रशांत दीप, मंटू कुमार, विवेकानंद, रजनीश रंजन, दीपक कुमार, कैलाश कुमार, एनके झा, जयकांत नारायण, विकास कुमार सिंह, राकेश रंजन, अंकित कुमार, विवेक रंजन, सत्य प्रकाश, निशांत कुमार, रवि रंजन प्रभाकर, सौरभ कुमार, मनोज कुमार महतो, रमेश कुमार, नवीन कुमार सिंह, फैजल अहमद, सुनीत कुमार, आरके सिन्हा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

