10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोविड बाद लगातार तीन वर्ष समय पर शुरू नहीं हुआ शैक्षणिक सत्र, इस वर्ष एक अप्रैल से पढ़ाई शुरू होगी

जिले के लगभग 1800 सरकारी स्कूलों में कोरोना के बाद 2025 में निर्धारित समय अनुसार एक अप्रैल से पढ़ाई शुरू होगी.

आरिफ हजारीबाग. जिले के लगभग 1800 सरकारी स्कूलों में कोरोना के बाद 2025 में निर्धारित समय अनुसार एक अप्रैल से पढ़ाई शुरू होगी. कोविड में लगातार विद्यालय बंद रहने के कारण शिक्षा विभाग की ओर से शैक्षणिक सत्र को तीन महीने बढ़ा गया था. कोविड के बाद पहले वर्ष जुलाई में फिर दूसरे वर्ष जून में वहीं, बीते वर्ष 2024 में मई महीने में शैक्षणिक सत्र शुरू किया गया था. इस वर्ष (2025-26) शैक्षणिक सत्र पहले की तरह समय पर एक अप्रैल से शुरू हो रहा है. शिक्षा विभाग शैक्षणिक सत्र शुरू करने की तैयारी में जुटा है. समग्र शिक्षा अभियान के तहत विद्यार्थियों को निःशुल्क मिलने वाली आवश्यक सुविधाएं कॉपी, किताब, बैग एवं जरूरी कक्षा एक से सातवीं की वार्षिक परीक्षा आज से जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से सातवीं की वार्षिक परीक्षा 17 मार्च से शुरू होगी. यह परीक्षा लगातार तीन दिन 19 मार्च तक चलेगी. वहीं, परीक्षा के तुरंत बाद कॉपी का मूल्यांकन कार्य विद्यालय स्तर पर होगा. कक्षा एक एवं दो के विद्यार्थी मौखिक परीक्षा में शामिल होंगे. कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक विषय की परीक्षा 60-60 अंको पर आधारित होगी. वहीं, कक्षा छह व सात के विद्यार्थी गणित और विज्ञान में 50-50 एवं शेष विषयों में 60-60 अंको के प्रश्न का जवाब लिखेंगे. इस वर्ष आरटीई में 252 बीपीएल परिवार के बच्चों का होगा नामांकन जिले के 19 निजी स्कूलों में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत सत्र 2025-26 में कुल 252 सीटें निर्धारित हुई है. सभी सीटें भरने को लेकर शिक्षा विभाग ने आठ मार्च तक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया है. अपने-अपने स्कूल के क्षेत्र इसके आस-पास से जुड़े बीपीएल परिवार के बच्चों का नामांकन निजी स्कूल प्रबंधन एवं संचालक को लेना है. निर्धारित सीट के अनुसार प्रवेश कक्षा में 25 प्रतिशत नामांकन लिया जायेगा. आरटीई नियम अनुसार बच्चों का नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी एवं क्लास वन में नामांकन होगा. शिक्षा विभाग ने सभी 19 निजी स्कूलों में नामांकन सीट की सूची जारी की है. शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक 151, बड़कागांव में आठ, इचाक, चौपारण एवं बरकट्ठा प्रखंड में 20-20, कटकमदाग में 23 एवं कटकमसांडी प्रखंड में 10 बच्चों का नामांकन निजी स्कूल लेंगे. कोविड के बाद इस वर्ष एक अप्रैल से सत्र की शुरुआत होगी. विद्यार्थियों को समय सीमा के भीतर शिक्षा देने को लेकर विभाग प्रयासरत है. कक्षा एक से सातवीं की वार्षिक परीक्षा 17 मार्च से शुरू होगी. वहीं, आरटीई के तहत बीपीएल परिवार से जुड़े गरीब एवं निर्धन 252 बच्चों का नामांकन निजी स्कूलों में होगा. इसकी सभी तैयारी को अंतिम रूप दिया गया है. प्रवीन रंजन, डीईओ सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, हजारीबाग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel