15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीवीसी तिलैया डैम का जलस्तर बढ़कर 1213.36 फीट पहुंचा, बांध पर दबाव बढ़ा

बराकर नदी पर स्थित दामोदर वैली कॉरपोरेशन डीवीसी के तिलैया डैम का जल स्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है

रात्रि नौ बजे 5-6 गेट खोल दिये जायेंगे 22हैज14में- डीवीसी तिलैया डैम में बढ़ा जल स्तर बरही. बराकर नदी पर स्थित दामोदर वैली कॉरपोरेशन डीवीसी के तिलैया डैम का जल स्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस समय जल स्तर बढ़कर 1213.36 फीट तक पहुंच गया है. इससे डैम के बांध पर दबाव बढ़ गया है. दबाव कम करने के लिए पानी डिस्चार्ज करने की नौबत आ गयी है. डीवीसी प्रबंधन नें शुक्रवार की रात नौ बजे से बांध का गेट खोल देने का निर्णय लिया है. डैम के हैंडल इंचार्ज एसएन कादरी नें बताया बांध के कितने गेट खोलें जायेंगे यह मैथन से मिलने वाले निर्देश पर निर्भर करेगा. फिर भी डैम के मौजूदा जल स्तर व डैम के थल क्षेत्र में हो रही भारी बरसात की आशंका को देखते हुए कम से कम डैम के पांच-छह गेट खोले जायेंगे. इधर बरही थाना प्रभारी विनोद कुमार ने डैम के प्रभावित क्षेत्र के गांव के ग्रामीणों को सचेत किया है कि वे बराकर नदी के किनारे न जायें. बांध के खुलने पर बराकर नदी में बाढ़ की स्थिति बन जायेगी. इससे नदी के किनारे के वासियों को खतरा हो सकता है.बरही प्रखंड के तिलैया बस्ती, चंदा बीघा, बेला, नावाडीह, करगयो, कोलहुआ आदि गांवो के लोगों को सचेत रहने की ज़रूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel