प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने नहीं बनायी खराब सड़क
दारू. गांव की खराब कच्ची सड़क को जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने नहीं बनवाया, तो ग्रामीणों ने ही चंदा कर व श्रमदान से एक किमी सड़क को बना दिया. यह मामला हजारीबाग जिले के दारू प्रखंड के कबिलासी पंचायत, गाडीसाडम गांव की है. कबिलासी मुख्य पथ, पंचायत भवन से गाडी साडम गांव पहुंचने के लिये करीब एक किमी कच्ची सड़क पिछले एक दशक वर्षो से खराब थी. यहां के ग्रामीण इस खराब पथ को बनवाने के लिए जिला प्रशासन से लेकर बरकट्ठा विधायक और कोडरमा सांसद से भी गुहार लगायी गयी है, लेकिन किसी ने ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने का पहल नहीं की. यह सड़क बरसात को लेकर काफी क्षतिग्रस्त हो गयी थी. जिससे ग्रामीणों को आवागमन मे काफी परेशानी हो रही थी. गांव के जागरूक युवकों ने एक टीम बनाकर सभी घरों से आर्थिक सहयोग इकट्ठा किया. जेसीबी मशीन लगाकर और ग्रामीणों ने श्रमदान कर खराब सड़क को बना दिया. इस गांव में करीब दो सौ घर के लोग रहते है. जो प्रत्येक दिन शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य कार्यो के लिये प्रतिदिन प्रखंड व जिला मुख्यालय इसी मार्ग से गुजरते है. सडक बनाने की पहल गांव के रमेश राणा, संतोष पासवान, जाकिर हुसैन, मो रफिक, बबलू राणा, मनोज महतो, मुकेश रविदास, संजय प्रजापति, मुशी राम, संतोष महतो, जावेद अंसारी, धनेश्वर राणा, संदीप रविदास, छत्रधारी राणा, उमेश ठाकुर समेत कई ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

