16हैज105में- जेसीबी से बंद रास्ता खुलवाते मुखिया व अन्य पदमा. पदमा मुखिया अनिल मेहता ने राजपरिवार के द्वारा वर्षों से बंद किया गया आम रास्ता को जेसीबी से तोड़ दिया. चहारदीवारी को मुखिया ने ग्रामीणों की उपस्थिति में जेसीबी से ढाह दिया. रास्ता खुलने से ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गयी. इसी बीच राजपरिवार की शिकायत पर पदमा ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर रास्ता खुलवाने के कार्य को रोक दिया. पुलिस ने कहा कि राजपरिवार की ओर से शिकायत मिली है कि उसके किला परिसर की दीवार को तोड़ा जा रहा है. इसलिए जांच तक काम रोका गया है. सोमवार को अंचल कार्यालय खुलने के बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. मुखिया ने कहा कि आम रास्ता को राजपरिवार एक सौ साल से बंद कर रखा है. प्रशासन अब तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं किया. जबकि यह रास्ता आम गैरमजरूवा 884 खाते की है. वर्षों से यह रास्ता नक्शे में दर्ज है. उक्त रास्ता पदमा अंचल कार्यालय से महज कुछ आधा किमी की दूरी पर है. राजा ने अपने हित के लिए आम रास्ता को बंद कर दिया था. इससे आजादी के बाद से अबतक प्रशासन के साथ साथ आम लोगों को एक संकरा गली से आना जाना पड़ रहा है. इसलिए पदमा के ग्रामीण खुद अपना रास्ता खोलने पर मजबूर हुए. इसके साथ साथ पदमा हवामहल परिसर के पास भी रास्ता को बंद कर रखा गया है. पदमा अंचल अधिकारी को लिखित सूचना दे चुका हूं. इस पर कारवाई नहीं हुई तो, ग्रामीण रास्ते खुलवाने के लिए दोबारा सड़क पर उतरेंगे. अंचल कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा. आवेदन मिला था, जांच तक रूकना चाहिए था : सीओ सीओ मोतीलाल हेंब्रम ने कहा कि राजपरिवार के द्वारा बंद रास्ता को खुलवाने की मांग का आवेदन मिला था. आवेदन के बाद होली की छुट्टी हो गयी थी. इसलिए जांच नहीं हो पायी. जांच तक मुखिया को रूकना चाहिए था. लेकिन जांच से पहले ही मुखिया रास्ता खुलवाने के लिए जेसीबी लेकर पहुंच गया. कार्यालय खुलते ही इस पर जांच कर आगे की कार्रवाई होगी. इसमें दोनों पक्षों की बात और कागजात के आधार पर कार्रवाई करूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

