हजारीबाग. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रामनगर में सप्तशक्ति संगम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुआ. वार्ड पार्षद मोना देवी, पूनम सिंह, जूली कुमारी ने सप्त शक्ति संगम, कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण पर प्रकाश डाला. कहा कि पुरुषार्थ की जन्मदातृ माताएं होती हैं. आदर्श कुटुंब व्यवस्था माता पर ही निर्भर है. माताओं को सनातन संस्कृति को अपनाने एवं समाज, देश व राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार बनना होगा. उन्होंने परिवार की लड़कियोंं को सुदृढ़ बनाने की बात कही. समाज में माताओं की भूमिका और पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा की. एकता कुमारी ने कहा कि मातृशक्ति से ही समाज का विकास संभव है. कार्यक्रम में विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की माताएं, विभाग प्रमुख ब्रजेश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य राजकुमार नाग, अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष कौशल किशोर सिंह, सचिव शिव शंकर प्रसाद, सदस्य प्रताप गुप्ता, प्रदीप कुमार सदस्य, बबन तिवारी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा, विद्यालय की कविता सिंह, नैंसी कुमारी, अभिषेक आनंद, दीपक कुमार, सेविका शांति देवी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

