23हैज26में- शहीद-ए-आजम भगत, राजगुरू, सुखदेव का शहादत दिवस मनाते हजारीबाग. शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव का 94वां शहादत दिवस सीपीएम कार्यालय में मनाया गया. केंद्र सरकार चार लेबर कोड और अंग्रेजों का ट्रेड डिस्प्यूट बिल विषय पर गोष्ठी हुई. गोष्ठी की अध्यक्षता ईश्वर महतो ने की. सीपीएम जिला सचिव गणेश कुमार सीटू ने कहा कि केन्द्र सरकार एक अप्रैल 2025 से चार लेबर कोड देश में लागू करना चाहती है. ये विधेयक मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पास हो गया है. आठ अप्रैल 1929 को अंग्रेजों द्वारा असेंबली में दो जनविरोधी कानून पब्लिक सेफ्टी बिल और ट्रेड डिस्प्यूट बिल लाकर पास करवाना था. उपरोक्त दोनों कानूनों के विरोध में भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने आठ मार्च 1929 को असेंबली के खाली स्थान पर बम फेंककर पर्चा बांटते हुए उपरोक्त दोनों कानूनों का विरोध किये थे. लेकिन वर्तमान में मोदी सरकार ने 29 श्रम कानूनों को समाप्त कर चार लेबर कोड बनाया है. यह अंग्रेजों द्वारा बनाया गया ट्रेड डिस्प्यूट बिल से भी खतरनाक है. गोष्ठी में तपेश्वर राम, लक्ष्मी नारायण सिंह, गुलाब साव, सेवक प्रसाद, अनिल कुमार, प्रखर प्रकाश वर्मा, जीतन महतो, शहादत अंसारी के अलावा कई पार्टी के साथी भाग लेकर तीनों महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है