17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकसपुरा को हराकर कुरकपनियां बना फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता

जोबर फुटबॉल मैदान में मंगलवार को सुदेश कुमार महतो फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बकसपुरा बनाम कुरकपनियां के बीच खेला गया.

विष्णुगढ़.

जोबर फुटबॉल मैदान में मंगलवार को सुदेश कुमार महतो फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बकसपुरा बनाम कुरकपनियां के बीच खेला गया. मैच नवयुवक क्लब जोबर की ओर से आयोजित किया गया. फाइनल मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, सांसद मनीष जायसवाल, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, आजसू के मांडू विस प्रभारी तिवारी महतो, जिलाध्यक्ष परमेश्वर महतो थे. अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर और कीक मारकर मैच की शुरुआत की. कुरकपनिया की टीम ने बकसपुरा को 2-0 से हराकर विजेता बनी. विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों ने ट्रॉफी, मेडल, प्रशस्ति पत्र और नकद राशि देकर सम्मानित किया.

गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि पार्टी की ओर से खेल प्रतिभाओं को निखारने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है. पलायन को रोकने के लिए क्षेत्र में रोजगार सृजन का काम किया जायेगा. कोनार नहर परियोजना को पूरा कराया जायेगा. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है. इलाके का पिछड़ेपन को देखकर अफसोस होता है. पिछड़ेपन से बाहर निकालने का पूरा प्रयास किया जायेगा. गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि सांसद क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत हैं. आजसू के मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. मौके पर कमेटी अध्यक्ष कौलेश्वर महतो, सचिव मुन्ना महतो, उप सचिव पिंटू राज, उपाध्यक्ष हेमलाल महतो, कोषाध्यक्ष उमेश महतो, संयोजक जयनारायण महतो, अजय कुमार मंडल, दीपू अकेला, केबी मंडल, सुशील महतो, गुड्डू सिंह, राजू श्रीवास्तव, सुनील अकेला, विकास महतो, महादेव देहाती, लीलू महतो, हरीश पटेल, हेमलाल महतो, रूपेंद्र महतो, लुक्की कुमार, गौतम वर्मा समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel