बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गैड़ा में अपराधियों द्वारा वृद्ध महिला से जबरन गहना छीनने का मामला सामने आया है. घटना सोमवार की दोपहर लगभग तीन बजे की है. गैड़ा निवासी 75 वर्षीय कुंती मसोमात अपने घर के बाहर दरवाजा के पास खड़ी थी. इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी वहां आकर रुके. जिसमें एक के पीठ पर बैग था. उसने कुंती मसोमात का मुंह दबा दिया. जबकि उसके दूसरे साथी ने वृद्धा की नाक से सोने की नथुनी और गले से एक लाख से अधिक की सोने की चेन खींच ली. इसके बाद दोनों तेलुकरी पिपचो जयनगर की ओर फरार हो गये. घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने अपराधियों का पीछा किया, लेकिन अपराधी मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज कर भागने में सफल रहे. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि अपराधी एफ जेड यामाहा कंपनी की मोटरसाइकिल से आये थे. सूचना मिलने पर बरकट्ठा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

