हजारीबाग. युवा कल्याण, संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति ने बुधवार को हजारीबाग का दौरा किया. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने समिति की सभापति सविता महतो और सदस्य रागिनी सिंह का स्वागत किया. स्थानीय परिसदन भवन में आयोजित बैठक में समिति ने जिले के विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की. पर्यटन स्थलों के विकास, युवा कल्याण और सांस्कृतिक योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई. जिला योजना पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कनहरी हिल, सूर्यकुंड और बुढ़वा महादेव समेत 19 सूचित पर्यटन स्थल हैं. इन स्थलों के विकास के लिए कई योजनाएं प्रगति पर हैं. समिति ने हजारीबाग झील के सौंदर्यीकरण, चिड़ियाघर निर्माण, इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने तथा मंदिरों के आसपास पेयजल, शौचालय और मैरिज हॉल जैसी सुविधाओं के निर्माण की समीक्षा की. सदस्य प्रदीप प्रसाद ने नृसिंह मंदिर, सिलवार जगन्नाथ मंदिर, कर्जन स्टेडियम और मिशन स्कूल ग्राउंड के जीर्णोद्धार का सुझाव दिया. बैठक में विभागीय योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली गयी और त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद, अपर समाहर्ता संतोष सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

