हजारीबाग. हजारीबाग के चर्चित गैर मजरूआ खास वन भूमि घोटाला मामले में दस्तावेज की जांच के लिए रांची से एसीबी की टीम बुधवार को सदर अंचल कार्यालय पहुंची. टीम ने जमीन के दस्तावेज, म्यूटेशन रजिस्टर टू आदि को खंगाला. मामला एसीबी केस नंबर 11/25 से जुड़ा हुआ है. एसीबी की तीन सदस्यीय टीम के पहुंचने से अंचल कार्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. यह जांच निलंबित आइएएस अधिकारी विनय चौबे से जुड़े वन भूमि घोटाले के मामले की जांच के सिलसिले में की गयी है. विनय चौबे इस मामले में मुख्य आरोपी हैं. इनके अलावे नेक्सजेन के मालिक विनय कुमार सिंह और उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह समेत 73 आरोपी हैं. अंचल सूत्र के मुताबिक एसीबी की टीम ने उक्त मामले से संबंधित वन भूमि और गैरमजरूआ जमीन की खरीद-बिक्री में दाखिल खारिज के दस्तावेजों की जांच की. उक्त जमीन से जुड़े विक्रेता-क्रेता का ब्योरा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

