सैंपल लिया और परिजनों से बात की
बरकट्ठा. प्रखंड के कोनहराकला गांव में बारुद से जल कर तीन बच्चों के घायल होने के बाद जांच के लिए टीम सोमवार को गांव पहुंची. जांच टीम ने घटना स्थल से सैंपल लिया. जांच टीम में जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार, जिला खनन निरीक्षक सत्येंद्र सोरेन, बरही एसडीओ जोहन टुड्डू, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, सीओ श्रवण कुमार झा, बरकट्ठा थाना प्रभारी राजेश कुमार भोक्ता, अंचल निरीक्षक सुरेंद्र पासवान शामिल थे. टीम को पीड़ित परिवार ने बताया कि विस्फोटक पदार्थ से बच्चा नहीं जला है.
मालूम हो कि तीनों बच्चे विस्फोटक पदार्थ उठा कर पत्थर खदान के बगल में एक पेड़ के नीचे आग जला रहे थे. इसी दौरान विस्फोट हुआ और वे घायल हो गये. इस संबंध में मुखिया अब्बास अंसारी ने पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को दो अलग-अलग आवेदन देकर जांच की मांग की थी. जिसमें कहा गया था कि पीड़ित परिवार को माइंस पट्टा धारी ने धमकी दी है कि किसी के पूछने पर विस्फोट पदार्थ से जलने की बात नहीं बताना, नहीं तो तुमलोग ही फंस जाओगे. साथ ही दूसरे आवेदन में लिखा था कि खनन पट्टाधारी द्वारा बच्चे के परिजनों को फोन किया जा रहा है, जिसका कॉल डिटेल्स तथा जांच की मांग की थी. इसके बाद उपायुक्त द्वारा गठित जांच टीम कोनहराकला गांव पहुंची थी. मौके पर मुखिया अब्बास अंसारी, पूर्व मुखिया मुंशी पासवान, रहमत अंसारी, जीवन यादव, मो अंसारी, मुकेश यादव, शमशुल अंसारी, मंजूर अंसारी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है