पदमा. ओपी क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन सड़क किनारे स्थित भद्रकाली लाइन होटल में लोहे की सरिया कटिंग मामले में जमशेदपुर से टाटा टिस्काॅन कंपनी के अधिकारियों ने छापामारी की. जहां से कई कंपनियों का सरिया और सरिया से बना रिंग जब्त करने की सूचना है. इस संबंध में ओपी प्रभारी आलोक सोरेन ने बताया कि छापामारी की सूचना मिलने के बाद ओपी पुलिस के गश्ती दल को भेजा गया. कंपनी के अधिकारियों से प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी उक्त होटल में तीन बार छापामारी कर लाखों की चोरी का सरिया बरामद किया गया था. पदमा ओपी और इचाक थाना क्षेत्र के लाइन होटलों में वर्षों से ट्रेलरों से सरिया की चोरी बड़े पैमाने पर कार्रवाई के बावजूद जारी है.
दानपेटी से रुपये चोरी कर भाग रहा युवक पकड़ाया
हजारीबाग. पारनला कुम्हारटोली देवी मंडप की दानपेटी से रुपये चोरी कर भाग रहे एक आरोपी को महिलाओं ने पकड़कर सदर पुलिस को सौंप दिया. घटना गुरुवार की है. सदर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इन दिनों मंदिरों में दानपेटी से रुपये चोरी की घटना बढ़ गयी है. नौ दिसंबर को न्यू एरिया रोड स्थित हनुमान पंचमुखी मंदिर की दान पेटी को तोड़कर चोर रुपये चुरा ले गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

