बरही. ग्राम पंचमाधव में गडलाही मोड़ पर जमीन विवाद के एक मामले में रविवार की सुबह बरही थाना की पुलिस विधि व्यवस्था के लिए विवादित स्थल पर गयी थी. जहां एक पक्ष के लोग निर्माण का कार्य कर रहे थे. पुलिस ने निर्माण कार्य को रोकने के लिए कहा. इस पर लोग पुलिस के साथ उलझ गये. इसी क्रम में एक व्यक्ति ने पुलिस दल पर पत्थरबाजी कर दी. इस घटना को लेकर पुलिस दल के अवर निरीक्षक दीपक कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में ब्रह्मदेव पंडित, राजेश पंडित सहित सात नामजद सहित 20 से 25 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई, गाली-गलौज, सरकारी वाहन पर पथराव व हथियार लूटने का आरोप लगाया गया है. बरही थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि उक्त भूमि पर मनोहर यादव व भीखन प्रजापति के बीच विवाद है. मामला कोर्ट में है. ऐसे में कोई भी पक्ष वाद की भूमि पर निर्माण नहीं कर सकता. उधर, आरोपी पक्ष ने पुलिस पर पक्षपात करने व दबाने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

