24हैज29में- शतरंज प्रतियाेगिता में खेलते खिलाड़ी हजारीबाग. नमन विद्या परिसर में अंडर-सात और अंडर-11 स्टेट शतरंज मैच का उदघाटन डीडीसी इश्तियाक अहमद ने किया. छात्र-छात्राओं के बीच हजारीबाग जिला शतरंज संघ राज्य स्तरीय शतरंज खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया है. अंडर-सात का दो राउंड और अंडर-11 का तीन राउंड शतरंज प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि डीडीसी इश्तियाक अहमद ने कहा कि शतरंज एक मानसिक खेल है. जिसमें धैर्य, संयम और एकाग्रता की आवश्यकता होती है. उन्होंने बच्चों और कोच को प्रोत्साहित किया. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट और एनएलसी इंडिया लिमिटेड सहयोग कर रही है. प्रतियोगिता 30 मार्च तक चलेगी. राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में अंडर-सात, अंडर-नौ, अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15 के प्रतिभागी शामिल हुए हैं. प्रतियोगिता में हजारीबाग, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, रांची, धनबाद, बोकारो, लातेहार, चतरा, सरायकेला खरसावा से खिलाड़ी भाग लिया है. अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11 तथा अंडर-13 से दो छात्र एवं दो छात्रा तथा अंडर-15 से चार छात्र एवं चार छात्राएं, जो इस प्रतियोगिता में जीत दर्ज करेंगे उन्हें झारखंड राज्य से नेशनल खेलने और राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

