15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनम व वीणा मिस फ्रेशर, राजा व पप्पू मिस्टर फ्रेशर

आइसेक्ट विवि विज्ञान विभाग में स्वागत सह विदाई समारोह

हजारीबाग. आइसेक्ट विश्वविद्यालय में शनिवार को विज्ञान विभाग की ओर से स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसमें नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत एवं सीनियर विद्यार्थियों को विदाई दी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, समकुलपति डॉ गौरव शुक्ला सहित अन्य अतिथियों ने की. विभागाध्यक्ष सबीता कुमारी ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक अनुशासन, अनुसंधान एवं नवाचार के प्रति प्रेरित किया. कुलपति प्रो नायक ने कहा कि आइसेक्ट विवि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक प्रयोगशालाओं, डिजिटल लर्निंग और उद्योगोन्मुख पाठ्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है. कुलसचिव ने विवि की प्रशासनिक पारदर्शिता एवं अकादमिक वातावरण की सराहना की. कहा कि अनुशासन और अवसर दोनों आइसेक्ट विवि पहचान हैं. समकुलपति ने विद्यार्थियों को समय प्रबंधन और कौशल विकास पर ध्यान देने की सलाह दी. समारोह में प्रथम सेमेस्टर से सोनम को मिस फ्रेशर एवं राजा को मिस्टर फ्रेशर, जबकि तृतीय सेमेस्टर से बीणा को मिस फ्रेशर एवं पप्पू को मिस्टर फ्रेशर चुना गया. हेरा फातिमा को मिस फेयरवेल और सचिन को मिस्टर फेयरवेल का खिताब दिया गया. मंच संचालन हेरा फातिमा, तनिष्का, शगुफ्ता और तजमीन ने संयुक्त रूप से किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel