हजारीबाग. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में एनएचएआइ एवं एनटीपीसी की बैठक हुई. बैठक में एनएचएआइ एवं एनटीपीसी से जुड़े भू-अर्जन मामलों की समीक्षा की गयी. पकरी बरवाडीह, केरेडारी, बादम और चट्टीबारियातू कोल परियोजनाओं से संबंधित स्टेटमेंट-छह, म्यूटेशन, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, विद्यालय स्थानांतरण, मेजरमेंट, एफआरए, लीज बंदोबस्ती और भारत माला परियोजना की प्रगति पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने केरेडारी कोल परियोजना में ग्रामसभा कर सड़क समस्याओं के निराकरण और कम्युनिटी डेवलपमेंट कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं एनटीपीसी परियोजनाओं में हाउस मेजरमेंट व डिमोलिशन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए एसडीओ, सीओ और एनटीपीसी अधिकारियों को संयुक्त कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने विस्थापित परिवारों का विकास कार्य डीएमएफटी मद से कराने पर जोर दिया. बैठक में संबंधित अंचल अधिकारी, एनएचएआइ एवं एनटीपीसी पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

