16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परियोजना प्रभावित युवाओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण शुरू

एनएमएल पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना

बड़कागांव. एनएमएल पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना द्वारा गुरुवार को ढेंगा स्थित केंद्रीय औद्योगिक एवं प्रशिक्षण केंद्र में परियोजना प्रभावित परिवारों के युवाओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण शुरू किया गया. शुभारंभ सुब्रत कुमार दास, हेड ऑफ प्रोजेक्ट पकरी बरवाडीह एवं पीबी-एनडब्ल्यू सीएमपी ने किया. यह प्रशिक्षण चार माह तक चलेगा. इसमें फुल स्टैक वेब डेवलपमेंट विथ एआइ मास्टरी तथा सॉफ्ट स्किल्स के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसका उद्देश्य युवाओं को आधुनिक डिजिटल तकनीकों और व्यवहारगत कौशलों से सशक्त बनाकर उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाना है. चयनित युवाओं को यह प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान किया जा रहा है. प्रशिक्षण पूर्ण होने पर पात्र प्रतिभागियों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्लेसमेंट सहायता भी दी जायेगी. ताकि वे तेजी से उभरते डिजिटल एवं आइटी क्षेत्र में रोजगार अवसरों का लाभ उठा सकें. आइटी विभाग एवं सीडी-सीएसआर विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संचालित इस कार्यक्रम में फुल स्टैक वेब डेवलपमेंट, विकास प्रक्रियाओं में एआइ टूल्स के उपयोग, संचार, टीम वर्क, नेतृत्व क्षमता और करियर तत्परता जैसे सॉफ्ट स्किल्स पर व्यापक प्रशिक्षण शामिल है. मौके पर पवन कुमार रावत (जीएम इंफ्रा) प्रवीण कुमार (एजीएम, टीएस), जीतेंद्र कुमार गुप्ता (डीजीएम, आइटी) तथा कमलाराम रजक (वरिष्ठ प्रबंधक, सीएसआर/आरएंडआर) सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel