: डीजीएम कुमार गौरव हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज हजारीबाग. एनटीपीसी डीजीएम हत्या मामले को लेकर कटकमदाग थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी में अज्ञात अपराधियों को आरोपी बनाया गया है. मामला एनटीपीसी के अधिकारी रोहित पाल ने दर्ज कराया है. इधर, डीजीएम कुमार गौरव की हत्या के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी तेज कर दी गयी है. डीजीएम को गोली मार कर अपराधियों के बाइक से पुंदरी जंगल की ओर भागने की सूचना है. इसी सूचना पर पुलिस फतहा पुंदरी और आसपास के जंगल में छापामारी अभियान चला रही है. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. फतहा चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे के सीडीआर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, तकनीकी शाखा के पदाधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं. एसआइटी टीम गठित: डीजीएम कुमार गौरव हत्याकांड के उदभेदन के लिए एसपी अरविंद कुमार सिंह ने एसआइटी टीम गठित की है. एसआइटी टीम का नेतृत्व बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार कर रहे हैं. एसआइटी टीम में कटकमदाग थाना प्रभारी, केरेडारी थाना प्रभारी, बड़कागांव थाना प्रभारी और तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. छह संदिग्धों से पूछताछ: डीजीएम कुमार गौरव की हत्या मामले में हजारीबाग पुलिस ने विभिन्न ठिकानों से छह लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. हिरासत मे लिये गये संदिग्ध लोगों के नाम व पते की जानकारी पुलिस देने से परहेज कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है