13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात दिवसीय गांधी शिल्प बाजार शुरू

सुबह 11 बजे से रात 7.30 बजे तक खुला रहेगा.

हजारीबाग. अर्बन हाट होमगार्ड चौक के समीप सात दिवसीय गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ हुआ. वस्त्र मंत्रालय और विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) के सहयोग से आयोजित इस राष्ट्रीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी का संचालन जन ज्योति एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट रामगढ़ द्वारा किया जा रहा है. यह बाजार 16 दिसंबर तक रोज सुबह 11 बजे से रात 7.30 बजे तक खुला रहेगा. उदघाटन प्रशिक्षु आइएएस आनंद शर्मा, सहायक निदेशक (हैंडीक्राफ्ट्स) पुष्प राजन और संवर्धन अधिकारी रोमित रॉय ने संयुक्त रूप से किया. ट्रस्ट के सचिव शशि हरिभूषण कर्ण ने बताया कि ऐसे आयोजन कारीगरों को बाजार से जोड़ने और उनकी कला को पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. मेले में विभिन्न राज्यों से कारीगर वस्त्र, लकड़ी, धातु, जूट, टेराकोटा, पारंपरिक पेंटिंग और आधुनिक डिजाइन के आकर्षक उत्पाद बिक्री के लिए लाये हैं.

हबीबी नगर में मारपीट, एक पक्ष ने किया केस

हजारीबाग. बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के खिरगांव हबीबी नगर मुहल्ले में मारपीट की घटना हुई. इसमें एक ही परिवार के कई लोग घायल हो गये. इस संबंध में भुक्तभोगी मो असलम ने बड़ा बाजार ओपी में मामला दर्ज कराया है. आवेदन के अनुसार मुहल्ले के मो असलम और उसके परिवारवालों के साथ मो जमील के दोनों बेटे मुजम्मिल और सद्दाम ने मारपीट की. मारपीट में मो असलम और परिवार के साजिद हुसैन घायल हो गये. इस संबंध में बड़ा बाजार पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. अनुसंधान के बाद आरोपियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel