: भाजपा जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री की बैठक हजारीबाग. अपने सेवा कार्यों का विस्तार लगातार हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में किया जा रहा है. यह कार्य निरंतर जारी रहेगा. क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न क्षेत्रों की जनसमस्याओं से रूबरू हो रहें हैं. जनहित की समस्याओं को तत्काल निराकरण हो, इसको लेकर सेवा विस्तार किया जा रहा है. ये बातें हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री की बैठक में कही. बैठक की अध्यक्षता हजारीबाग जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह और रामगढ़ जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने संयुक्त रूप से की. सांसद ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सहयोग से जनहित की कल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाना है. सभी भाजपा कार्यकर्ताओं सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025 में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर एकता का परिचय दिया था. सामूहिक विवाह को संपन्न कराने के लिए सभी को धन्यवाद दिया. सांसद ने कहा कि विकास कार्यों में अपनी सहभागिता निभायें. दिव्यांग और वरिष्ठ लोगों के लिए दो मार्च को हजारीबाग के टाउन हॉल में निःशुल्क उपकरण, पंजीकरण शिविर और तीन मार्च को रामगढ़ जिले के टाउन हॉल में शिविर लगेगा. इसके लिये प्रचार प्रसार करें. रामनवमी में लोकसभा क्षेत्र के सभी अखाड़ों को पारंपरिक अस्त्र शस्त्र लाठी और तलवार भेंट करने के लिए क्लबों का नाम उपलब्ध कराने की बात कही. सांसद ने कहा कि अब हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की हर जरूरतमंद बहन बेटियों को उनकी शादी से पहले लहंगा दिया जायेगा. बैठक में पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रामगढ़ जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, राधेश्याम अग्रवाल, हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, रामगढ़ सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, सुनील मेहता, विजय जायसवाल, राजू चतुर्वेदी, बंटी मोदी, पुरुषोत्तम पांडेय, रंजीत पांडेय, करुण सिंह, रंजन फ़ौजी, ब्रजेश पाठक, विजय कुमार, किशोरी राणा, पूनम साव, ज्योत्सना देवी सहित हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सभी बीजेपी मंडल अध्यक्ष और महामंत्री शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है