हजारीबाग. फर्जी संस्था बनाकर मुद्रा बैंक से ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के नौ सदस्यों को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुद्रा बैंक से ऋण दिलाने के लिए बड़े पैमाने पर रुपये की ठगी किये जाने की शिकायत प्रतिबिंब ऐप के माध्यम से पुलिस को मिली थी. जिसके बाद एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर सदर एसडीपीओ अमित आनंद के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने मोबाइल कॉल लोकेशन के आधार पर छापामारी शुरू की. इस क्रम में सिंदूर के समीप विनोबा भावे नगर में ऑनलाइन ठगी कर रहे नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपियों में तेलंगाना राज्य के जिला महबूब नगर थाना रूरल के गोलोबंडाटंड के ननावत महेश, वनटाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडवीत पल्ली के बानावत पवन, शिवगुरी गांव के अखिल राठौर, हबीबनगर पाॅलिटेक्निक कॉलेज के कोडावत सचिन, सारंगी विष्णु, मुसापेट थाना क्षेत्र के मुसापेट गांव के नाका शिवा, चतरा, राजपुर थाना क्षेत्र के सिमराडीह के शिवनंदन सिंह, हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र के रानी गांव निवासी सचिन कुमार एवं चतरा, राजपुर के नावाडीह गांव के फरियाद अंसारी का नाम शामिल है.
कार, 27 मोबाइल, सात सिम कार्ड व 27 रजिस्टर जब्त
गिरफ्तार आरोपियों के पास से विभिन्न कंपनियों के 27 मोबाइल, एक कार, सात सिम कार्ड, 27 रजिस्टर समेत अन्य दस्तावेज जब्त किये गये. सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने कहा कि जब्त सभी मोबाइल के डेटा की जांच तकनीकी शाखा के पदाधिकारियों से करायी जायेगी. मोबाइल डेटा खंगाले जाने के बाद खुलासा होगा कि अबतक उक्त ठगों ने कितने लोगों से ऋण दिलाने के नाम पर ठगी की है. छापामारी दल में सदर अंचल इंस्पेक्टर नंद किशोर साह, कोर्रा थाना प्रभारी अजीत कुमार, एसआइ बिट्टू रजक, एसआइ पुनु यादव, महेश पासवान व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

