11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय जनजातीय भाषाओं के संवर्धन विषय पर अन्नदा कॉलेज में संगोष्ठी

समाजशास्त्र विभाग की ओर से भारतीय जनजातीय भाषाओं के संवर्धन विषय पर संगोष्ठी मंगलवार को हुआ.

जनजातीय भाषाएं ज्ञान, परंपरा और सांस्कृतिक पहचान

29हैज25में- संगोष्ठी में उपस्थित अतिथि व अन्य

हजारीबाग. समाजशास्त्र विभाग की ओर से भारतीय जनजातीय भाषाओं के संवर्धन विषय पर संगोष्ठी मंगलवार को हुआ. कार्यक्रम अन्नदा कॉलेज के सेमिनार हॉल में सुबह 11 बजे शुरू हुआ. महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने मुख्य अतिथि सह वक्ता डॉ गंगानाथ झा को पुष्पगुच्छ व शॉल देकर सम्मानित किया. विषय प्रवेश समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ ललिता राणा ने कराया. कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुखर्जी ने कहा कि संगोष्ठी का उद्देश्य जनजातीय भाषाओं की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करने और उनके संरक्षण एवं संवर्धन के उपायों पर विचार करना है. मुख्य वक्ता विभावि मानवशास्त्र विभाग के प्रो गंगानाथ झा ने जनजातीय भाषाओं की सांस्कृतिक विविधता, उनके संरक्षण की आवश्यकता और भाषाई अधिकारों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि जनजातीय भाषाएं केवल संप्रेषण का माध्यम नहीं, बल्कि ज्ञान, परंपरा और सांस्कृतिक पहचान की संवाहक हैं. प्रो इंचार्ज डॉ सुभाष कुमार ने कहा कि आज के समय में जब आधुनिकता के कारण जनजातीय समुदायों की विशिष्ट पहचान खो रही है, तब ऐसे कार्यक्रम जरूरी हो जाते हैं. संगोष्ठी के बाद प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया. इसमें प्रतिभागियों ने गहन रुचि दिखायी. कार्यक्रम में कॉलेज के विभिन्न विभाग के शिक्षक डॉ जेपी सान्याल, डॉ छाया सिंह, डॉ रत्ना चटर्जी, डॉ ठाकुर प्रसाद, डॉ कृष्णा कुमार यादव, डॉ बादल रक्षित, डॉ राजर्षी राय, डॉ पंकज उपस्थित थे. संचालन डॉ सुरोजित दास ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel