हज़ारीबाग. अन्नदा कॉलेज में पुस्तकालय समिति की ओर से संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का विषय पुस्तकालय के उपयोग को बढ़ावा था. संगोष्ठी का उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकालय संसाधनों के अधिकतम एवं प्रभावी उपयोग के लिए प्रोत्साहित करना था. संगोष्ठी की शुरुआत डॉ अजीत श्रीवास्तव ने विषय प्रवेश से की. उन्होंने विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया एवं पुस्तकालय के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में डॉ आकाश गोराई, डॉ जेपी सान्याल, डॉ मीना श्रीवास्तव, जयव्रत मैती, प्रमोद पांडेय, अमित कुमार एवं मीना श्रीवास्तव ने भी अपने विचार साझा किये. इस अवसर पर कॉलेज की छात्राएं एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है