7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय शिक्षा का मंदिर : विधायक

संत मेरी पब्लिक स्कूल ने 25वीं वर्षगांठ मनायी

हजारीबाग. सिंदूर स्थित संत मेरी पब्लिक स्कूल हजारीबाग ने बुधवार को 25वीं वर्षगांठ मनायी. कार्यक्रम का उदघाटन सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, झारखंड स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष बटेश्वर मेहता, प्रकाश मेहता, निदेशक संजू मेहता व प्राचार्य राजेश मेहता ने संयुक्त रूप से की. विधायक ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है. यहां ज्ञान मिलता है. इसी से समाज की उन्नति होती है. बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि शिक्षा से ही हमारे बच्चे आज ऊंचाइयों को छू रहे हैं. सावित्री बाई फुले का शिक्षा को लेकर दिया गया विचार आज कोने-कोने में फैला हुआ है. शिक्षा के बिना ज्ञान अधूरा है. श्री मेहता ने शिक्षा की तुलना शेरनी से की. कहा, जो जितना अध्ययन करेगा, वह उतना ही दहाड़ने का काम करेगा. प्राचार्य राजेश कुमार ने कहा कि शिक्षा विकास की पूंजी है. उसे कोई छीन नहीं सकता है. स्कूल में कम पैसे में अच्छी शिक्षा दी जा रही है. मौके पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. बच्चों की प्रस्तुति देख अभिभावकों मंत्रमुग्ध हो गये. मौके पर शिक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव, राजेश महतो, विकास कुमार, सौरभ सुमन, नवल पाठक, कन्हैया गुप्ता, दीपू कुमार दांगी, कौलेश्वर कुमार, शिक्षिका संगीता सिन्हा, जूही, निहारिका, ज्योति सिन्हा, सुनैना सिन्हा, मेनका कुमारी, पुष्पा कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel