Santhal Samaj Dishum Manjhi Pargana Mahadhiveshan| चरही (हजारीबाग), आनंद सोरेन : संताल समाज दिसोम मांझी परगना की बैठक को सफल बनाने के लिए केंद्रीय समिति की रविवार को अहम बैठक हुई. हजारीबाग जिले के चुरचू प्रखंड के तापिन साउथ क्लब में आयोजित बैठक में बताया गया कि 30 मई को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में संताल समाज दिसोम मांझी परगना का 29वां महाधिवेशन होगा. इस महाधिवेशन को सफल बनाने के लिए ही इस बैठक का आयोजन किया गया था.
सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं भी होंगी
आज की बैठक की अध्यक्षता चुरचू प्रखंड मांझी परगना सहदेव किस्कू और संचालन जेठुआ मांझी ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि प्रत्येक गांव से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा. इसकी एक प्रतियोगिता होगी. कार्यक्रम में विशेष रूप से सभी लोग पारंपरिक परिधान में, मांदर, नगाड़ा आदि के साथ पहुंचेंगे. तीरंदाजी प्रतियोगिता सहित अन्य बिंदुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया.
बैठक में ये लोग हुए शामिल
बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय समिति के दिसोम जोगवा एतो बास्के, कांदो मरांडी, पन्नालाल मुर्मू, कैलाश टुडू, रॉयल हंसदा, रघु मांझी, टिरू मांझी, रामचंद्र टुडू, कृष्णा कुमार मुर्मू, विंसेंट टुडू, निखिल किस्कू, लालो मांझी, सुरेश मुर्मू, बागुन सोरेन, मन्नू टुडू, रमेश सोरेन, नरेश मुर्मू, राजेश कुमार हांसदा, आनंद मरांडी, लालजी मांझी, रबी मुर्मू, सहित संताल समाज के कई लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें
Breaking News: हेमंत सोरेन के चाचा का निधन, नेमरा पहुंच रहे झारखंड के सीएम
Jharkhand Weather Today: आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश से झारखंड में मौसम हुआ सुहाना
खूंटी के पेरवाघाघ फॉल में डूबे रिम्स के 4 स्टूडेंट्स, 1 की हालत गंभीर