10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ हजारीबाग के सेल टैक्स कार्यालय का नया भवन, गुणवत्ता जांच के लिए कमेटी का गठन

Sale tax Office New Building : हजारीबाग जिले में सेल टैक्स कार्यालय का नया भवन 10 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो गया है. नये भवन का उद्घाटन अगले महीने मई में हो सकता है. भवन के उद्घाटन और हैंडओवर लेने से पहले निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच के लिए एक कमेटी बनी है. नये कार्यालय भवन का निर्माण कार्य भवन प्रमंडल ने निविदा के माध्यम से कराया गया है.

हजारीबाग, आरिफ : हजारीबाग जिले में सेल टैक्स कार्यालय के नये भवन का उद्घाटन अगले महीने मई में हो सकता है. उद्घाटन को लेकर विभागीय तैयारियां चल रही है. भवन का उद्घाटन और हैंडओवर लेने से पहले निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच के लिए एक कमेटी बनी है. कमेटी में राज्य-कर अंचल के संयुक्त आयुक्त योगेन्द्र प्रसाद के आलावा अन्य अधिकारी शामिल हैं. समय सीमा के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी गयी है.

10 करोड़ की लागत से बना नया भवन

लगभग ढाई वर्ष पहले पुराने सेल टैक्स कार्यालय भवन को कंडम घोषित कर ध्वस्त कर दिया गया था. इसके बाद लगभग 10 करोड़ की लागत से नया सेल टैक्स कार्यालय भवन बनाया गया है. नया कार्यालय भवन लगभग 15 हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में फैला है. नये भवन के निर्माण कार्य में सभी आधुनिक सुविधाओं को शामिल किया गया है. नये भवन में एक ही छत के नीचे अपर आयुक्त प्रशासन (एडीशनल कमिश्नर), राज्य-कर अपर आयुक्त अपील (एडीशनल कमिश्नर) और राज्य कर संयुक्त आयुक्त (जुएंट कमिश्नर-हजारीबाग अंचल) के अधिकारी बैठेंगे. नये कार्यालय भवन का निर्माण कार्य भवन प्रमंडल ने निविदा के माध्यम से कराया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पुराने समाहरणालय में जैसे-तैसे चल रहा काम

पुराना सेल टैक्स कार्यालय भवन ध्वस्त होने के बाद से पुराने समाहरणालय कार्यालय भवन में जैसे-तैसे ऑफिस संचालित किया जा रहा है. जहां थोड़ी-सी भी बरसात होने से छतों से पानी टपकने लगता है. बीते लगभग ढाई वर्षों अधिकारी सुसज्जित कार्यालय भवन नहीं होने से परेशान हैं.

इसे भी पढ़ें

डुमरी में शादी समारोह से लौट रही डीजे बंधी पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त, 6 युवकों की हालत गंभीर

बंदगांव अंचल कार्यालय में घुसा लंबा सांप, अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल

Watch Video: एंटी नक्सल ऑपरेशन में बोकारो पुलिस को बड़ी सफलता, 8 नक्सली ढेर, फिर हुई 2 राउंड फायरिंग

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel