हजारीबाग. जिले के बरही में लूटपाट करने जा रहे चार अपराधियों को पुलिस ने देवचंदा मोड़ के समीप पकड़ा. इनमें कटकमसांडी थाना क्षेत्र के गुरूडीह निवासी संतोष मुंडा (पिता सीताराम मुंडा), डांड गांव के दीनानाथ बेदिया उर्फ दिनेश बेदिया (पिता दशरथ बेदिया), तुलेश्वर प्रजापति (पिता बाधो प्रजापति) एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के राहुल ठाकुर (पिता धनेश्वर ठाकुर) शामिल हैं. इनके पास से दो मोटरसाईकिल, एक देसी पिस्टल, एक कट्टा, आठ एमएम का दो जिंदा कारतूस, 7.65 एमएम का दो जिंदा कारतूस, मैगजीन के साथ दो जिंदा कारतूस व तीन मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है. सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस छापामारी अभियान चला रही थी. इसी क्रम में सूचना मिली कि हथियार से लैस दो मोटरसाइकिल से चार अपराधी बरही में लूटपाट करने जा रहे हैं. सूचना के आधार पर बरही पुलिस ने हजारीबाग-बरही पथ स्थित देवचंदा मोड़ के पास वाहन चेकिंग लगाया. इसी क्रम में दो मोटरसाइकिल पर चार युवक आते दिखे, पुलिस ने मोटरसाइकिल रोकने का इशारा किया, तो चारों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल ने चारों को पकड़ लिया. तलाशी में संतोष मुंडा के पास से एक देसी पिस्टल, दो गोली लगी मैगजीन, एक स्मार्ट फोन, दीनानाथ बेदिया के पास से एक कट्टा, आठ एमएम की दो गोली और मोबाइल, राहुल ठाकुर के पास से एक स्मार्ट फोन व दो मोटरसाइकिल जब्त किया गया. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने चोरी व लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. छापामारी में बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार, दीपक कुमार, रूपलाल यादव समेत पुलिस जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

