Road Accident in Hazaribagh| चरही (हजारीबाग), आनंद सोरेन : हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में मौके एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, रामगढ़ की ओर से आ रही एक कार (जेएच 02एन 0237) को चरही बाजार टांड़ के समीप ही उसी दिशा से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी. इससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर पर खड़े ऑटो चालक को ठोकर मार दी. ऑटो चालक मांडू निवासी ज्योति कुमार (45)पिता प्रकाश साव की कार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एक अनियंत्रित कार की वजह से कई कारों में टक्कर
ऑटो चालक को ठोकर मारने के बाद कार सड़क के दूसरी ओर डिवाइडर पार करते हुए हजारीबाग से चरही की ओर आ रही फॉर्च्यूनर कार से जा टकरायी. उसी दिशा में आ रही एक और कार (जेएच 01डीसी 1759) ने फॉर्च्यूनर को पीछे से ठोकर मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची. घायलों को हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल भेजा गया. मृतक को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें
LPG Price Today: 12 मई को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट
झारखंड के गांव और शहर में बढ़ रही प्रति व्यक्ति खर्च की खाई, सबसे गरीब लोग कितना करते हैं खर्च?
सैलानियों का स्वर्ग बनता झारखंड, हर साल आ रहे 3.5 करोड़ पर्यटक, ये जगहें हैं खास