बरही. जिला समाज कल्याण विभाग हजारीबाग ने बुधवार को बरही नगर भवन में सुरक्षित एवं सशक्त महिला सशक्त झारखंड विषय पर अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने कहा कि बाल विवाह, डायन प्रथा सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के बिना महिला सशक्तीकरण नहीं किया जा सकता. महिलाओं को सामाजिक रूप से ही नहीं, वैचारिक रूप से भी उन्नत करना होगा. वैचारिक सचेतना होने पर महिलाएं कुरीतियों को आसानी से समाप्त कर देंगी. अब महिलाएं जागृत हो रही हैं. लोग कुरीतियों व अंधविश्वास से मुक्त होंगे. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, उपाध्यक्ष किशुन यादव, एसडीओ जोहन टुडू, डीएसपी अजीत कुमार बिमल, प्रमुख मनोज रजक, विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, जिप सदस्य प्रीति गुप्ता, मंजू देवी, गणेश यादव, बीडीओ जयपाल महतो, पदमा बीडीओ निधि रजवार, चौपारण बीडीओ संजय यादव ने भी विचार रखे. कार्यक्रम में फिल्म के जरिये भी कुरीतियों से लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया. सभी ने कुरीतियों से लड़ने का संकल्प लिया. संचालन महिला पर्यवेक्षिका माधवी कुमारी ने किया. कार्यशाला में पूजा राम, मनीषा गुप्ता, किरण कुमारी, अंदू कुमारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेश्वर रजक, महिला पर्यवेक्षिका पूजा राय, अनुराधा पासवान, रुकसाना प्रवीण, विना देवी, अन्विता कुमारी, रेशमी कुमारी, सुनीता कुमारी, रंजीता कुमारी, निभा कुमारी, संयुक्ता कुमारी, इंदु कुमारी, मंजू कुमारी, राजीव रंजन, फखरुद्दीन, रमेश रंजन, अरविंद कुमार, मारकेश कुमार, नागेंद्र शर्मा, रंजीत कुमार, जेएसएलपीएस बीपीएम केदार प्रजापति, पायल कुमारी समेत अनुमंडल की सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं, जेएसएलपीएस की महिलाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

