ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक के पुत्र ने दिया घटना को अंजाम कटकमसांडी. पेलावल थाना क्षेत्र की एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना सोमवार को घटी. शाम को प्राइवेट टयूशन पढ़ाने वाले एक शिक्षक के पुत्र ने घटना को अंजाम दिया. आरोपी 19 वर्षीय मो तैहसीन (पिता मो हसीब) पेलावल थाना क्षेत्र के गदोखर रोड का रहने वाला है. पीड़िता चौथी वर्ग की छात्रा है. पीड़िता ने बताया गदोखर रोड के एक उर्दू अरबी विषय पढ़ाने वाले शिक्षक मो हसीब के यहां एक साल से ट्यूशन पढ़ रही थी. कभी मो हसीब और कभी उसके बदले उसके छोटे पुत्र मो तैहसीन ट्यूशन पढ़ाता था. 20-25 लड़कियां टयूशन पढ़ती थी. सोमवार की शाम करीब चार बजे मुझे तैहसीन अपने कमरे में बुलाया. पढ़ाई की कुछ बातचीत की. अचानक मुंह में दुपट्टा लपेट दिया और मेरे साथ दुष्कर्म किया. किसी तरह उसके चंगुल से छूट कर घर आयी और परिजनों को घटना की जानकारी दी. पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ थाना पहुंच कर सारी जानकारी दी. इस बाबत पेलावल थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि दुष्कर्म की घटना घटी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. आरोपी युवक फरार है. दुष्कर्म व पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोषी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है