23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन आक्रोश रैली सरहुल मैदान हजारीबाग में 17 को

आदिवासी समाज के सभी सामाजिक संगठनों की बैठक रविवार को सरहुल मैदान स्थित धुमकुड़िया भवन में हुई.

हजारीबाग. आदिवासी समाज के सभी सामाजिक संगठनों की बैठक रविवार को सरहुल मैदान स्थित धुमकुड़िया भवन में हुई. अध्यक्षता आदिवासी केंद्रीय सरना समिति के पूर्व अध्यक्ष जगन कच्छप ने की. संचालन यंग ब्लड आदिवासी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष मनोज टुडू ने किया. निर्णय लिया गया कि 17 नवंबर को सरहुल मैदान में जन आक्रोश रैली 17 नवंबर को होगी. यंग ब्लड आदिवासी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष मनोज टुडू ने कहा कि कार्यक्रम में 16 प्रखंडों में उनके जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन के जनप्रतिनिधि भाग लेंगे. कुड़मी को आदिवासी अनुसूची जनजाति में शामिल करने की मांग की विरोध किया जायेगा. बैठक में आदिवासी केंद्रीय सरना समिति, ऑल संथाल स्टूडेंट यूनियन, आदिवासी छात्र संघ, भारत जगत मांझी परगना, संथाल समाज दिशोम मांझी परगना, सरना प्रार्थना सभा, सिद्धू कानू संथाल समिति, खरवार भोक्ता समाज विकास संघ,नीलांबर पीतांबर स्मारक समिति, सेंगेल अभियान, राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ, यंग ब्लड आदिवासी समाज, झारखंड संथाल समिति, समाजसेवी बुद्धिजीवी ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि, पाहान, एवं अन्य समिति के सदस्य शामिल हुए. हजारीबाग से रांची जा रही बस में तलाशी, चार अफीम तस्कर धराये, पूछताछ शुरू हजारीबाग. हजारीबाग से रांची जा रही बस में अफीम लेकर जा रहे चार तस्करों को हजारीबाग मुफ्फसिल ने पकड़ लिया. पकड़े गये तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार हजारीबाग न्यू बस स्टैंड से खुली बस सवारियों को लेकर रांची जा रही थी. हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली. इस गुप्त सूचना पर मुफ्फसिल पुलिस ने हजारीबाग रामगढ़ एनएच-33 फोर लेन पथ डेमोटांड़ मोरांगी के बीच बस की तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में पुलिस ने चार तस्करों को अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया. अफीम को तस्कर कहां से उठाव किया और किसे देना था इसकी गहन पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel