हज़ारीबाग. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का कैदी वार्ड सोमवार से चालू हो गया. अस्पताल अधीक्षक अनुकरण पूर्ति की उपस्थिति में वार्ड को औपचारिक रूप से खोला गया. कैदियों के उपचार और सुरक्षा व्यवस्था पुन: सुचारू हो गयी. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि कैदी वार्ड में आवश्यक मरम्मत, सुरक्षा सुदृढ़ीकरण और निगरानी व्यवस्था को अपडेट किया गया. वार्ड में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी और व्यवस्थित देखभाल के लिए अतिरिक्त प्रबंध किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि वार्ड के बंद रहने से कैदियों के इलाज में कठिनाइयां हो रही थीं. कई बार उन्हें अन्य वार्डों में अस्थायी रूप से रखना पड़ता था, जिससे सुरक्षा संबंधी चुनौतियां बढ़ जाती थीं. अब वार्ड के खुलने से न केवल इन समस्याओं का समाधान होगा, बल्कि कैदियों को समय पर उपचार भी हो सकेगा. अस्पताल प्रबंधन ने उम्मीद जतायी है कि नवीनीकृत कैदी वार्ड बेहतर सुरक्षा, सुचारु व्यवस्था और आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ अब पहले से अधिक प्रभावी रूप से चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

