2हैज32में- मृत विश्वासियों का स्मरण करते 2हैज33में- अपने अपने कब्रों के पास मोमबती व अगरबती जलाकर श्रद्धाजंलि देते हजारीबाग. शहर के हुरहुरु सिमेट्री रोड और दीपूगढ़ा स्थित कैथोलिक ईसाई समुदाय के कब्रिस्तान में रविवार को मृत विश्वासियों का स्मरण दिवस श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाया गया. सुबह से ही ईसाई समुदाय के लोग बड़ी संख्या में कब्रिस्तान पहुंचे. लोगों ने अपने दिवंगत प्रियजनों की कब्रों की साफ-सफाई की. रंग-रोगन किया और फूल-मालाओं से सजाकर मोमबत्ती एवं अगरबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 6.30 बजे प्रभु रूपांतरण महा गिरजाघर कैथोलिक आश्रम में विशेष पूजन विधि के साथ हुई. बिशप आनंद एवं अन्य पुरोहित फादर एंथोनी, फादर मनोज, फादर रेमंड ने मृत आत्माओं की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की. इस दौरान बिशप आनंद ने कहा कि प्रभु यीशु ने जो दया, प्रेम और करुणा का संदेश दिया है, उसे हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए और दूसरों के साथ भी उसी भावना से व्यवहार करना चाहिए. कब्रिस्तान में पहुंचकर फादर एंथोनी एवं अन्य पुरोहितों ने पवित्र जल का छिड़काव कर कब्रों को आशीष दी. पूरे माहौल में श्रद्धा और भावुकता का दृश्य देखने को मिला, जब लोग अपने प्रियजनों की याद में नम आंखों से प्रार्थना कर रहे थे. इस अवसर पर महिला संघ, युवा संघ, धर्म बहनों तथा कैथोलिक चर्च के अध्यक्ष पीटर पॉल आलोक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. उन्होंने कई दिनों से कब्रिस्तान की सफाई और सजावट में सक्रिय सहयोग किया. पूरा वातावरण शांति, श्रद्धा और प्रेम की भावना से ओतप्रोत रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

