हजारीबाग. जिले के करीब डेढ़ लाख बिजली उपभोक्ताओं को बुधवार को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा. डीवीसी (दामोदर वैली कॉरपोरेशन) की ओर से ट्रांसमिशन लाइन में मरम्मत कार्य किए जाने के कारण जिले के 11 प्रखंडों में बिजली आपूर्ति असमान्य रहेगी. डीवीसी ने इस संबंध में झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल) को जानकारी उपलब्ध करा दी है. प्रभावित प्रखंडों में बरही, पदमा, चौपारण, बरकट्ठा, सदर, दारू, टाटीझरिया, कटकमदाग, बड़कागांव, केरेडारी और चरचू शामिल हैं. इनमें से बरही, पदमा, चौपारण, बिष्णुगढ़ और बरकट्ठा प्रखंडों में पूरे दिन बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी. सदर, टाटीझरिया, दारू, कटकमदाग, बड़कागांव, केरेडारी और चरचू प्रखंडों में 50 प्रतिशत बिजली कटौती की जायेगी. डीवीसी द्वारा सिंदूर ग्रिड से निकलने वाले सर्किट दो और तीन में मरामती कार्य के दौरान लगभग 50 प्रतिशत बिजली आपूर्ति रोकी जायेगी. इस कारण बुधवार को दिनभर बिजली की उपलब्धता सीमित रहेगी. विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है और आवश्यक कार्यों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पहले से कर लेने की सलाह दी है. महिला के साथ अभद्र व्यवहार, दो आरोपी गिरफ्तार बरही. ग्राम मलकोको की एक महिला ने मारपीट, गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार करने के आरोप प्राथमिकी दर्ज करायी. घटना 19 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे की है. मामले के आरोपी मालकोको ग्राम के अमरदीप कुमार, कुलेश्वर वर्मा, संदीप कुमार पाठक व अनिल कुमार को बनाया. बरही पुलिस ने मामले में अरोपी अमरदीप कुमार व कुलदीप वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

