22हैज13में- पानी की वजह से बिजली के पोल गिरे हजारीबाग. कटकमसांडी प्रखंड में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. कई गांवों में सड़कों पर एक से डेढ़ फीट तक पानी बह रहा है, जिससे आवागमन ठप हो गया है. खासकर बाझा गांव और कटकमसांडी सब स्टेशन के पास सड़कों पर दो फीट तक पानी जमा हो गया है. प्रखंड के बलबल नदी पूरी तरह उफान पर है. ग्रामीणों को घरों में दुबककर रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. भारी बारिश के कारण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था भी चरमरा गयी है. बाझा गांव में बिजली के पोल गिर जाने से प्रखंड के बरगड़ा, बहिमार, सारुगारू, खूबूदिया टांड़, डामोडीह, बाझा और उरीतीरी जैसे कई गांव अंधेरे में डूब गये हैं. बिजली नहीं रहने से लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई है. छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और रात में किसी भी तरह की गतिविधि लगभग ठप हो गयी है. विद्युत सहायक अभियंता कृष्ण प्रजापति ने जानकारी दी कि जहां-जहां तकनीकी गड़बड़ी हुई है, वहां बिजली विभाग की टीम काम कर रही है. विभाग का प्रयास है कि जल्द से जल्द स्थिति सामान्य की जाय और प्रभावित गांवों में बिजली बहाल हो सके. नोट बॉक्स में लेना है हजारीबाग. हजारीबाग जिले में शुक्रवार की सुबह तक औसत 28.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड दर्ज किया गया. कई क्षेत्रों में लगातार बारिश की वजह से जल जमाव की स्थिति पैदा हो गया है. किस प्रखंड में कितना बारिश हुआ दारू 26 एमएम चुरचू 44 एमएम डाडी 31.8 एमएम बड़कागांव 42.6 एमएम केरेडारी 50.8 एमएम विष्णुगढ़ 42.6 एमएम टाटीझरिया 8.6 एमएम कटकमसांडी 32 एमएम कटकमदाग 36.8 एमएम बरकट्ठा 15.6 एमएम पदमा 48.6 एमएम चलकुशा 23.4 एमसम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

